इंदौर : 22 बागियों को BJP ने फिर दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित
इंदौर : मध्यप्रदेश भाजपा में लगातार बागी तेवर दिखा रहे कार्यकर्तओं पर पार्टी कड़ा एक्शन ले रही है। मामला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है जहां नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर चुनाव में खड़े हुए 22 कार्यकर्तओं को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश के बाद नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बागियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब पार्टी ने एक साथ 22 बागियों को पार्टी से निष्कासित किया हो। इससे पहले हालही में इंदौर में ही 8 बागियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था।
गौरतलब है कि पार्टी में ही बगावत का स्वर तेज होने पर पार्टी ने इन बागियों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ये नहीं माने। नहीं मानने पर पार्टी संगठन ने इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।