सभी खबरें
इंदौर : रात्रि मे अकारण बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ हो कार्यवाही – आईजी
इंदौर/धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – शनिवार को आईजी इंदौर विवेक शर्मा ने संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से जिले के समस्त टीआई एवं सीएसपी को निर्देशित किया है कि रात्रि के समय अकारण बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी एवं धारा 109 सीआरपीसी के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जाए। इसका पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षकगण प्रतिदिन स्वयं करेंगे।
अनलॉक 1.0 के दौरान रात को 9:00 से सुबह 5:00 बजे तक वैसे ही अति विशेष कारणों को छोड़कर बाहर निकलना प्रतिबंधित है ऐसे में इस नियम का सख्ती से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें एवं जो व्यक्ति बाहर घूमते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
इस हेतु आईजी ने कंट्रोल रूम प्रभारी को भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों पर विशेष निगाह रखने हेतु निर्देशित किया है।