सभी खबरें

मोबाइल फोन आखिरी ऐसी चीज जिसे सोने से पहले देखते हैं 80% भारतीय: सर्वे 

मोबाइल फोन आखिरी ऐसी चीज जिसे सोने से पहले देखते हैं 80% भारतीय: सर्वे 

 डिजिटल इंडिया का दौर है और अब हर हाथ में एंड्रॉयड फ़ोन जगह-जगह दिख जाते हैं युवा तो युवा अब बूढ़े भी मोबाइल का शिकार होते जा रहे हैं।    

भारत में मोबाइल यूजर

  • भारत में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं ने 2014 में 581 मिलियन उपयोगकर्ताओं को पार किया और पिछले एक दशक में लगातार वृद्धि हुई है।
  • 2015 में eMarketer के एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में 2019 में 800 मिलियन से अधिक मोबाइल फोन उपयोगकर्ता होने का अनुमान है।
  • साइबरमीडिया रिसर्च के सर्वे के मुताबिक स्मार्टफोन आखरी ऐसी चीज है जिसे भारत में 80% व्यस्त की यूजर सोने से पहले देखते हैं साथ ही 74% यूज़र जागने की 30 मिनट के भीतर फोन देखते हैं
  • वहीं भारतीय फोन पर सालाना 1800 घंटे बिताते हैं और इनमें से 25% लोगों  को आंखों की रोशनी कम होने जैसी स्वास्थ समस्याएं होती हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button