सभी खबरें

भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ज़रुरतमंदों के लिए जुटाए 1.25 करोड़

भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ज़रुरतमंदों के लिए जुटाए 1.25 करोड़

भारत की स्‍टार महिला टेनिस प्‍लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कोरोनावायरस देश में जरुरतमंदों के लिए 1.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वो इस राशि को जरूरतमंद लोगों में बांटेंगी. सानिया का मानना है कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान इससे करीब एक लाख लोगों को मदद मिलेगी. सानिया ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “जरूरतमंद लोगों को कुछ सहायता प्रदान करने के लिए हमने पिछले सप्ताह एक टीम के रूप में प्रयास किया. हमने हजारों परिवारों को भोजन प्रदान किया और एक सप्ताह में 1.25 करोड़ रुपये जुटाए, जो एक लाख लोगों की मदद करेगा. यह एक सतत प्रयास है और हम सब एकजुट होकर ऐसा कर रहे हैं.” सानिया ने इससे पहले, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'सफा' संगठन का समर्थन कर रही थी और उन्होंने लोगों से भी इस मुश्किल समय में दैनिक मजदूरों की मदद करने का आह्वान किया था. सानिया ने कहा था, ” पूरा विश्व इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हम इस इंतजार में घर बैठे हुए हैं कि सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा.लेकिन यहां पर हजारों लोग हैं, जो ऐसे किस्मत वाले नहीं हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी देखभाल करें कि हम उनके लिए क्या कर सकते हैं.”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button