फेसबुक से की गयी दोस्ती पड़ी युवती को भारी
- युवती से ठगे थे 1 लाख 1 हज़ार रुपए
- 35 हज़ार यूरो का झांसा देकर मांगे पैसे
- दिल्ली में पकडे गए आरोपी
कैथल : फेसबुक की दोस्ती और सरकार की रोटी ज्यादा दिन तक नहीं चलती। कैथल के नंगल गांव की युवती को पहले फसबबक से दोस्ती करके फसाया और फिर गिफ्ट के लालच में युवती से लिए 1 लाख 1 हजार रुपया और फिर इंसानियत के नाम पर लगा थब्बा। युवक ने बड़ी चालाकी से पहले युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और कहा कि उसके लिए विदेश से गिफ्ट भेजा है। जब वह युवती गिफ्ट लेने के लिए राजी हो गयी तो फिर उसने कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और फोन करने वाले ने उसे कहा कि वह कस्टम विभाग का अधिकारी है, आपके नाम से एक कोरियर आया है। इसके लिए आपको 25 हजार रुपये देने होंगे। आरोपी ने बताया कि इस कोरियर में 35 हजार यूरो हैं। उस गिफ्ट को छुड़वाने के लिए दो बार कुल 1 लाख 1 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। युवती तो इस बात से अनजान थी उसे इस फ्रॉड के बारे में अखबार से पता लगा। इसके बाद उसने अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच में है।
युवती ने गिफ्ट लेने के लिए कस्टम अधिकारी द्वारा दिए गए बैंक ऑफ बरौदा के अकाउंट नंबर 38868100003355 में 25 हजार रुपये डलवा दिए। जब उन लोगों को पैसे मिल गए तो युवती के पास फिर से फ़ोन आया और कहा कि 35 हजार यूरो का 76 हजार रुपये टैक्स देना होगा। आरोपियों ने बड़ी चालाकी से इस बार दूसरे खाते में पैस डलवा लिए। 3 नवंबर 2019 को पीड़िता को अखबार के माध्यम से पता चला कि ये लोग फ्राड हैं और उसके साथ फ्रॉड हुआ है। आरोपी दिल्ली में पकड़े गए हैं। इसके बाद उसने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई।