बदलने वाला है सरकारी बैंकों के खुलने का समय, ये होगा टाइम टेबल!
बदलने वाला है सरकारी बैंकों के खुलने का समय, ये होगा टाइम टेबल!
वर्तमान में बैंक (Banks) सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पैसों का लेनदेन होता है.
- बदलने जा रहा है अगले महीने से बैंकों का टाइम टेबल (Time Table) .
- वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बैंकिंग डिवीजन ने किया फैसला
- नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के सुझाए तीन विकल्प
नई दिल्ली।बैंकिंग सेक्टर से जुडी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आरही है। वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीज़न की बैठक में फैसला लिया गया हैं जिसमे सरकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है.
वर्तमान में सरकारी बैंकों (PSU Banks) में कामकाज सुबह 10 बजे शुरू होता है. बैंकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कामकाज (Working Hours) होता है. लेकिन पैसों का लेनदेन दोपहर तक ही होता है. अगर आपको इस समय से जल्दी या देरी से बैंक (Bank) का कुछ जरूरी काम निकल आए तो आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अगले महीने से बैंकों का टाइम टेबल (Time Table) बदलने जा रहा है. अब बैंक सुबह 9 से लेकर देर शाम तक खुले रहेंगे. बैंकों का नया टाइम टेबल अगले महीने से लागू हो सकता है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बैंकिंग डिवीजन ने किया फैसला
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बैंकिंग डिवीजन ने फैसला किया है कि सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) सुबह 9 बजे खुल जाएंगे. देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक समान करने के मकसद से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जून में बैठक की थी. इस बैठक में तय हुआ था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से खुलनी चाहिए. इसमें बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है.
सुझाये गए है टाइम टेबल में तीन विकल्प
- पहला- सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक,
- दूसरा- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और
- तीसरा- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक.
यह फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू होगा.
अगले महीने लागू हो सकता है नया टाइम टेबल!
जहां ग्राहक देर तक बैंकिंग सेवा चाहते हैं, वहां पहले की तरह सुबह 10 या 11 बजे से भी बैंक खोलने का विकल्प रहेगा. फैसला सभी सरकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू होगा.
News 18 में छपी खबर के अनुसार बैंक खुलने का नया समय सितंबर में अमल में आ जाने की संभावना है.