सभी खबरें

India vs England 4th Test 3rd Day: भारत की दमदार वापसी, 171 रनों की ली बढ़त, रोहित ने जड़ा विदेशी जमीन पर अपना पहला शतक

•  तीसरे दिन भारत का स्कोर 3 विकेट पर 270 रन
•  रोहित ने 25 टेस्ट मैचों के बाद लगाया शतक
•  रोहित शर्मा ने तोड़ा मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड

ओवल/मोहित कुमार पांचाल:- 

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच चल रहा है और तीसरा दिन भारत के नाम रहा जी हां हम आपको बता दें कि तीसरे दिन भारत का स्कोर 3 विकेट पर 270 रन बना लिए है, एक वक्त ऐसा लग रहा था की भारत के हाथो से मैच निकला जा रहा है लेकिन रोहित शर्मा और पुजारा ने भारत की वापसी करा दी आपको बता दे की रोहित शर्मा ने विदेशी सर जमीन पर अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है ये शतक उन्होंने 25 टेस्ट मैचों के बाद लगाया है उन्होंने 127 रनों की शानदार पारी खेल कर भारत की गेम मे वापसी करा दी है तो वहीं पुजारा ने से 61 रनों की पारी खेली इन दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े और कप्तान कोहली 22 और जडेजा 9 रन बना कर क्रीज पर है, भारत ने 171 रनों की बढ़त हासिल भी कर ली है, अब देखना ये होगा भारत चौथे दिन किस रणनीति से बैटिंग करेगा, तीसरे दिन बेड लाइटिंग की वजह से मैच को समय से पहले रोकना पड़ा।

 

 रोहित शर्मा ने तोड़ा मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 11,000 रन 246 पारियों में अपने नाम किए और दूसरे नंबर पर पहुंच गए है, साथ ही उन्होंने मैथ्यू हेडेन का भी रिकार्ड तोड दिया है, जिन्होंने 251 पारियों में 11,000 रन बनाए थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 11,000 रन पूरे करने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 241 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। 

 

बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 11,000 रन पूरे करने वाले टाप 3 बल्लेबाज 

241 – सचिन तेंदुलकर

246 – रोहित शर्मा

251 – मैथ्यू हेडेन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button