भारत अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर
भारत ने शानदार प्रदर्शन से टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में 497 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया | जिसमे रोहित शर्मा ने 212 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया | उसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी का शुरुआत हुआ लकिन बहुत ही ख़राब प्रदर्शन रहा 497 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम महज 162 रन पर ही सिमट गई |
भारत ने उन्हें फ़ॉलोअप देकर फिर से खेलने पर मजबूर किया, और हुआ क्या फिर महज 121 रन पर ही आधे से ज्यादा टीम मतलब 8 विकेट खो दिए | जिसमे मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज डी. कॉक 5 रन बनाकर आउट हुए तो एल्गर चोट लगने से 16 रन पर ही वापस चले गए|
इस मैच के दोनों पारी में उमेश यादव ने डी. कॉक को 4 और 5 रन पर आउट किया | भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है | भारतीय तेज़ गेंदबाज शमी ने इस मैच में कुल 5 विकेट लिया जबकि उमेश यादव ने भी 5 विकेट हासिल किये | नदीम भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली पारी में 2 विकेट हासिल किये|
इस जीत के साथ ही भारत पहली बार टेस्ट सीरीज़ में साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड अपने नाम बुक कर लेगा| जो कामयाबी विराट ने अपनी कप्तानी में कर दिखाई