सभी खबरें
नए साल के जश्न में थाने में हुआ नागिन डांस थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में हुआ पूरा मामला
जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:- नए साल में पुलिस एक तरफ लोगो के हुड़दंग को रोकने के लिए बेरिकेडिंग करती है और कार्रवाई करते है तो वहीं दूसरे तरफ जबलपुर के शहपुरा थाने में पुलिस कर्मी जमकर जश्न मनाते हुए दिख रहे दरअसल, नए साल का जश्न मनाते हुए कुछ पुलिस कर्मी दिख रहे है और साथ ही तीन अन्य लोग भी है जो नाच रहे है और वहां गाने बज रहे है मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, में नागिन तू सपेरा…. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा और थाना प्रभारी से इसकी पूरी जानकारी मांगी।
एक जनवरी को थाने में गक्कड़ भर्ता का आयोजन हुआ था। आधी रात तक भोजन चला इसके बाद, टीआई प्रियंका केवट चली गई। फिर तीनो कस्टेबल का डीजे की धुन पर डांस चालू हुआ। अब सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद अधिकारियों ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और मामले की जांच जारी है।