राजनीति में जानना पड़ता है सबका हाल! CM शिवराज ने फुटपाथ पर बैठी महिला का जाना हाल: दी आर्थिक सहायता राशि

भोपाल। राजनीती में अक्सर जनता की सेवा करते करते व्यक्ति अपनी खास पहचा बना लेते हैं। जिसे लोग सदियों तक याद रखते हैं। इन दिनों ऐसा ही हाल
मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। जहाँ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की कार्यप्रणांली को लेकर लोग चर्चा करने लगे हैं। दअरसल आज सीएम ने विदिशा प्रवास के दौरान माधवगंज में फुटपाथ पर छाता सुधारने का कार्य करने वाली दुर्गाबाई अहिरवार से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान जब महिला ने अपनी पीड़ा सीएम शिवराज को सुनाई तो उन्होंने दुर्गाबाई को स्वेच्छानुदान से रोजगार के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश विदिशा कलेक्टर को दिए।

सीएम ने फुटपाथ में बैठकर इस महिला से बात की उसका हालचाल जाना। इस दौरान शिवराज ने महिला से लाडली बहना योजना का पैसा उसे मिल रहा है कि नहीं ये भी पूछा। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सीएम शिवराज अचानक इस तरह से लोगों से मिले हो, इससे पहले भी वो ऐसा कई बार कर चुके है।

Exit mobile version