सभी खबरें

कटनी माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी की मिलीभगत से चल रहा हैं विस्टा कंपनी का अवैध रेत खनन का खेल

कटनी माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी की मिलीभगत से चल रहा हैं अवैध खनन का खेल

फ़र्ज़ी रेत ठेका कंपनी अवैध खनकटनी माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी की मिलीभगत से चल रहा हैं अवैध खनन का खेल कर ग्रामीणों को दे रही जान से मारने की धमकी…

फ़र्ज़ी रेत ठेका विस्टा कंपनी औऱ ठेकेदार कुलदीप शर्मा एवं निकी तिवारी को मिल रही मदद..


माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी की मदद जिससे ग्रामीणों को किया जा रहा लगातार परेशान

दरअसल मामला कटनी ज़िले की ढीमरखेड़ा तहसील के दतला रेत घाट का हैं जहां फ़र्ज़ी तरीक़े से अवैध रूप से रेत तथाकथित ठेका कंपनी विस्टा कंपनी द्वारा रेत लगातार निकाली जा रही हैं लेकिन ना तो कंपनी के पास इस संबंधित कोई ठोस काग़ज़ हैं ना कोई आदेश  
हैं लेकिन इसके वावजूद वो लगातार रेत निकाल रही हैं …
औऱ यदि वहीँ ग्रामीण यदि रेत निकाल रहे हैं तो उनसे भी माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी जबरदस्ती 
अवैध तरीक़े से फ़र्ज़ी विस्टा कंपनी को सौंप देते हैं …..इसमें कही ना कहीं माइनिंग इंस्पेक्टर औऱ माइनिंग विभाग की बड़ी मिलीभगत हैं जिसको लेकर यह लगातार
फ़र्ज़ी रेत ठेका कंपनी की लगातार मदद की जा रहीं हैं…..
 
200 ग्रामीणों की भीड़ ने घेरा माइनिंग इंस्पेक्टर को 


विस्टा कंपनी द्वारा ग्राम घाना (बम्होरी) एवं दशरमन  के ग्रामीणों ने  आरोप लगाया की दतला नदी से निकाली जा रही रे फर्जी तरीके से विस्टा कंपनी द्वारा नाका लगाकर फर्जी टोकन देकर 15 सो रुपए प्रति ट्राली  की अवैध वसूली की जा रही है इस काम में कंपनी के दो व्यक्ति लगे हुए हैं जो ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी एवं गोली मारने डर दिखाते हैं जिससे क्षेत्र के आम लोगों में भय व्याप्त हैं। माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा अलग-अलग जगहों पर ग्रामीणों द्वारा रखी गई रेत को जप्त कर ठेकेदार को सौपे जाने पर  ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना था कि माइनिंग इंस्पेक्टर और प्रशासन ठेकेदार के साथ मिले हुए हैं। ठेकेदार और फर्जी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए यह जब्ती की कार्रवाई अलग-अलग जगह से की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माइनिंग इंस्पेक्टर को घेरकर सही कार्रवाई करने की बात कही।  मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिलौंडीप्रशांत राय,  कुंज बिहारी लाल चनपुरिया, लखन शुक्ला, अजीत शुक्ला, राजभान दुबे, विजय राय के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने माइनिंग इंस्पेक्टर नागवंशी और थाना प्रभारी सिलौंडी को लिखित शिकायत देकर विस्टा कंपनी और उनके ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मौके पर शिकायत दी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button