सभी खबरें

भोपाल में अवैध कॉलोनी, रेस्तरां ध्वस्त, इंदौर में 38 भूमाफिया-बिल्डरों पर 16 केस दर्ज

  • इंदौर-भोपाल में लगातार तीसरे दिन जारी रही कार्रवाई् ,
  • भदभदा-केरवा डैम रोड पर रेस्तरां,
  • अयोध्या बायपास और कान्हासैंया में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई

भोपाल/इंदौर . प्रदेश में माफिया के खिलाफ मुहिम जारी है। भोपाल में रविवार को प्रशासन ने अयोध्या बायपास पर पूनम सिटी और कान्हासैया में राजधानी बिल्डर्स के नाम से चार एकड़ में बन रही एक अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी। साथ ही केरवा-भदभदा रोड पर 4 अवैध  रेस्तरां ढहा दिए। इनमें नेचर कॉटेज, कंट्री साइड मेडिज, 32 डिग्री नॉर्थ-ईस्ट और मोकाची कैफे शामिल है। कोलार रोड पर घनश्याम सिंह राजपूत का आकांक्षा हाउसिंग सोसायटी की तीन एकड़ जमीन पर बना अवैध कब्जा भी हटा दिया गया। कुख्यात अपराधी मुख्तार मलिक के अवैध मकान को कुर्क कर लिया गया है । इसके अलावा इंदौर पुलिस ने सहकारिता अफसरों की रिपोर्ट पर अलग-अलग थानों में 38 भूमाफिया व जमीन कारोबारियों के खिलाफ 16 केस दर्ज किये हैं|  यहां कई भूमाफिया अंडरग्राउंड हो गए हैं। 

भोपाल में अयोध्या बायपास पर गेंदालाल बाबूलाल की जमीन पर सवा तीन एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पूनम सिटी को ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम मनोज वर्मा ने जानकारी दिया कि यहां 103 प्लॉट काटे जा रहे थे। पूनम सिटी की भीतरी सड़कों के साथ मैन रोड से एप्रोच को भी तोड़ दिया गया है। इसी तरह कान्हासैंया में आरवी साहू और अनुज साहू द्वारा राजधानी बिल्डर्स के नाम से 4 एकड़ में डेवलप की जा रही अवैध कॉलोनी भी इसी तरह ध्वस्त कर दी गई। एसडीएम ने बताया कि मेंडोरी में गणेश बिल्डर्स द्वारा नाले पर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया गया। इस स्थान पर पहले भी कार्रवाई हुई थी।

मुख्तार मलिक का मकान कुर्क किया जिनके पास न बिल्डिंग परमिशन थी और न 15 साल से प्रॉपर्टी टैक्स भरा

प्रशासन ने कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक के अवैध मकान को कुर्क कर लिया। मलिक के श्यामला हिल्स के समीप अहाता रुस्तम खां में 1500 वर्गफीट पर बने मकान पर 15 साल का एक लाख रुपए से अधिक का टैक्स बकाया था। इस मकान की बिल्डिंग परमिशन और मिल्कियत को लेकर कोई रिकाॅर्ड नहीं है। बिल्डिंग परमिशन शाखा ने तीन दिन पहले मलिक की पत्नी शीबा के नाम नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे थे। निगम अफसरों के अनुसार दस्तावेज पेश न होने पर मकान ढहाने की कार्रवाई हो सकती है।

भदौरिया और मस्तान पर 10-10 हजार का इनाम

माफिया पिंकी भदौरिया और बाबू मस्तान पर केस दर्ज कर पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम रखा गया है। तौफीक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्तार मलिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन इन सबकी प्राॅपर्टी सर्च कर रहा है।

कोलार में राजपूत का अवैध कब्जा भी हटाया 

रोहित हाउसिंग सोसायटी के फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड घनश्याम राजपूत का कोलार के बैरागढ़ चीचली में आकांक्षा हाउसिंग सोसायटी की तीन एकड़ जमीन पर किया गया अवैध कब्जा भी प्रशासन ने हटा दिया। राजपूत के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर भी दर्ज की है।

इंदौर में देर रात गुंडे युवराज उस्ताद, मुन्ना डॉक्टर को पकड़ने के लिए छापे पड़े 

इंदौर में कुख्यात गुंडे युवराज उस्ताद, मुन्ना डॉक्टर, रज्जूनाथ को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात उनके घर छापे मरी की पर वे नहीं मिले। 
भूमाफिया बॉबी छाबड़ा शनिवार देर रात को पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हो गया।   

ये है भूमाफिया और बिल्डर जिन पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

  • हेमंत यादव पर दो केस : अवैध कब्जा, धमकाना और धोखाधड़ी
  • सतीश मराठा : धमकाना, फ्लैट पर कब्जा। 
  • चिराग शाह, ए. मेहता:  प्लॉटों की हेराफेरी। 
  • शिवनारायण अग्रवाल पर दो केस : धोखाधड़ी। 
  • गोपाल गोयल, मनोहर मीणा, भरत रघुवंशी, अफसर पटेल और विक्की रघुवंशी : फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट बेचना। 
  • बब्बू-छब्बू, अकरम शेख, इमरान, समीर शेख और नितिन चंपालाल सिद्ध : प्लॉटों के फर्जी कागज बनाने और धोखाधड़ी। 
  • मम्मू पटेल और इस्लाम : धोखाधड़ी, अमानत में खयानत। 
  • शेख इस्माइल, शेख मुश्ताक, मेहबूब, अरविंद ठाकुर व दीपक पाटनी : सरकारी जमीन पर प्लॉट काटे।
  • शेख मुश्ताक शेख और 13 साथी : धोखाधड़ी। 
  • रामसुमिरन कश्यप : सरकारी जमीन पर कॉलोनी काटी।
  • जीतू सोनी, राजेश जैन और निखिल कोठारी : प्लॉट की धोखाधड़ी। 
  • मुख्तियार : जमीन की धोखाधड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button