MP के RTO चेक पोस्ट पर धड़ल्ले से चल रही अवैध वसूली
सिंगरौली। मध्यप्रदेश सरकार अवैध वसूली रोने के लिए कई तरह की कवायद कर रही हे। लेकिन तब भी रिश्वत खोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एकबार फिर सिंगरौली जिले में संचालित आरटीओ चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। एमपी-यूपी बॉर्डर के मटवई चेक पोस्ट पर कर्मचारियों ने एक वाहन चालक से गाड़ी छोड़ने के एवज में 1000 रुपए रिश्वत ली। जिसका विडिओ भी सामने आया है। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों का कहना है कि अधिकारियों से सांठगांठ कर यह खेल चलाया जा रहा है।
आए दिन हो रही अवैध वसूली
सिंगरौली जिले में एमपी यूपी बॉर्डर सहित छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्टों पर मौजूद कर्मचारियों का वाहन चालकों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी है। 2 दिन पूर्व एमपी यूपी बॉर्डर के पटवाई में आरटीओ चेक पोस्ट पर पदस्थ कर्मचारी ने एक वाहन चालक से एक हजार रुपये रिश्वत लिए जाने का वीडियो सामने आया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
अधिकारी का कहना संज्ञान में नहीं आया मामला
वहीं वायरल वीडियो को लेकर जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि पूरा मामला आपकी जानकारी देने के बाद संज्ञान में आया है। हालांकि मैं मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों से इस संबंध में बात कर कार्रवाई करूँगा।