उज्जैन। मध्यप्रदेश में अक्सर नेता अपनी पार्टी से नाराज होकर कुछ ऐसा बयान दे देते हैं। जो चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ उज्जैन में देखने को मिला जहाँ बीजेपी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष पार्टी को लात मार छोड़ने की बात कहते नजर आ रहे है! हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दअरसल जिले के बड़नगर निवासी भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने वीडियो में कहा कि भाजपा नेता व पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई वह बड़नगर की पूर्व एसडीएम निधि सिंह के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक रखी थी। जिसमें एसडीएम का विरोध सभी कार्यकर्ताओं ने किया था। वह सभी ने अपने भाव रखे थे, मैंने भी वहां अपना विचार रखा और मेरे व्यक्तित्व को न सुनाते हुए उसमें से कुछ हिस्सा एडिटिंग करके हमारे विपक्षी दलों ने वायरल किया। संजय शर्मा ने कहा कि विपक्षी डर रहे है कि आगामी चुनाव में बीजेपी प्रदेश में तो भारी बहुमत से जीतने वाली है ही वहीं बड़नगर में भी जीतने वाले है, यह डर कांग्रेस को सपने में आ रहा है। मैं बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता हूं, पार्टी ने मुझे काफी कुछ दिया हूं। हमारा संगठन जो तय करेगा वह सभी को स्वीकार है। संजय ने विपक्ष दलों से आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह का कृत्य शोभा नहीं देता, आप अपने काम और स्वभाव से लोगों के दिल में जगह बनाए।