किसानों का यदि सम्मान करना है तो उनके कर्ज माफ करे सरकार: कमलनाथ
भोपाल:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रैगांव उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह रविवार से चुनावी समर के प्रचार मैं कूद रहे हैं. वे रविवार को खंडवा में तीन सभाएं करेंगे दिग्विजय सिंह के बाद यहां पर कमलनाथ एक बार फिर से जाएंगे कमलनाथ सतना रवाना होने से पहले भोपाल में प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे प्रदेश सरकार द्वारा आज किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त का भुगतान करने पर कमलनाथ ने कहा कि बढ़ती महंगाई के इस संकट काल में किसानों के खातों में मात्र 2000 रुपए की राशि डालकर भाजपा सरकार किसानों का सम्मान और कल्याण बता रही है. यदि वास्तव में किसानों का सम्मान और कल्याण करना होता तो कांग्रेस की सरकार की तरह किसानों के कर्ज माफ किए जाने थे.
कमलनाथ ने कहा कि उप चुनाव को देखते हुए शिवराज सरकार फिर राशि किसानों के खातों में डाल रही है चुनाव समाप्त होते ही पता नहीं कितने किसानों को अपात्र बताकर उन्हें भी वसूली का नोटिस भेज दिया जाएगा. कमलनाथ सतना जिले के गांव में शिवराजपुर में सभा कर रहे हैं यहां पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा करती है लेकिन वह जमीन पर नहीं आती है वह हमसे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांग रहे हैं. वह पहले अपने 15 सालों का हिसाब जनता को दें कांग्रेस की सरकार तो जो वादा करती है वह पूरा भी करती है हमने किसानों के कर्ज माफ किए, बिजली बिल कम किए लेकिन इन्होंने कितने वादे पूरे किए यह इन्हें बताना चाहिए कमलनाथ दोपहर में दिग्विजय सिंह रविवार से चुनाव प्रचार में कूद रहे हैं. वे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के प्रधान विधानसभा के सिंगोट नेपानगर मांधाता के ओंकारेश्वर में कल सभा करेंगे.