सभी खबरें

ICC ने जारी की T20 गेंदबाजों की रैंकिंग, किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं मिली जगह

ICC ने जारी की T20 गेंदबाजों की रैंकिंग, किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं मिली जगह

अफगनिस्तान के राशिद खान दूसरे पायदान पर
रैंकिंग में देखने को मिला स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला
न्यूज़ीलैंड के पेसर टिम साउदी ने 2 पायदान की छलांग लगाई है और वह 7वें स्थान पर हैं

 जबकि श्रीलंका के संदाकन एक स्थान ऊपर चढ़कर 9वें पायदान पर है।
द लोकनीति डेस्क दिल्ली
शशांक तिवारी की विशेष रिपोर्ट

इस बार की आईसीसी की टी20 गेंदबाजों को
रैंकिंग की खास बातें यह रही की इसमें स्पिनर को बोलबाला तो रहा है है और आईसीसी  टी20 टीम रैंकिंग में 

गेंदबाज़ों की ताज़ा टी20 रैंकिंग हुई जारी, टॉप 10 में कोई भी भारतीय नहीं

आईसीसी ने गेंदबाज़ों की ताज़ा टी20 रैंकिंग जारी की है जिसमें टॉप 10 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। 

वहीं, न्यूज़ीलैंड के पेसर टिम साउदी ने 2 पायदान की छलांग लगाई है और वह 7वें स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका के संदाकन एक स्थान ऊपर चढ़कर 9वें पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज़ शम्सी शीर्ष पर बरकरार हैं। हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज इस रैंकिंग का हिस्सा नहीं बन सका।
जबकि हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट , टी20 और वनडे सभी फॉर्मेट में पीटा है.. 

आईसीसी की रैंकिंग के अनुसार 
पहले नंबर पर 
साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज़ शम्सी शीर्ष पर बरकरार हैं।
दुसरे नंबर पर
अफगनिस्तान के राशिद खान दुसरे पायदान पर है , बात राशिद खान की करे तो वे एक वाकई लाज़वाब स्पिनर गेंदबाज है, आईपीएल में राशिद खान का जलवा गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज़ी में भी देखने को मिलता है, राशिद को काफ़ी तजुर्बा है और आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते है… बहुत से लो स्कोरिंग मैच उन्होने अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी की बदौलत निकाले है, भारतीय फैन भी उनको बेहद पसंद करते है।
तीसरे नंबर पर है
ऑस्ट्रियाई टीम के लेफ़्ट हैंडेड स्पिन गेंदबाज ऑस्टन आगर जो अभी ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे है।
चौथे नंबर में है
इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद जिन्होंने हाल ही में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान कर रखा था।
उनकी गेंदबाज़ी भी लाज़वाब है।
पांचवे नंबर में है 
अफगानिस्तान के दोनों स्पिनर गेंदबाजों को जगह मिली है इसमें पांचवें स्थान पर युवा जो मात्र 19 साल के है और राइट हैंड स्पिनर बोलर है नाम है उनका मुजीब उर रहमान 
छठवें नंबर पर हैं
ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिन गेंदबाज एडम जांपा जो शेन वॉर्न को गुरु मानते हैं उनको आईसीसी ने छठवें स्थान पर रखा है

सातवें नंबर पर है
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी , जिनको डैथ ओवर specialist माना जाता है
वे सातवे नंबर पर चुने गए है।
आठवें नंबर पर हैं
न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी को रखा गया है,जो भारत के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन कर चुके है।
नौवें नंबर पर है
श्रीलंका के संदाकन एक स्थान ऊपर चढ़कर 9वें पायदान पर है।
दसवें नंबर पर है
न्यूजीलैंड के लेफ़्ट हैंडेड स्पिन गेंदबाज मिचेल सैटनर दसवें पायदान पर जगह बनाने में कामयाब हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button