मैं जब चाहूं, तब दंगे करवा सकता हूं, BJP MLA की पुलिस को धमकी
गुजरात : गुजरात से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां रविवार को अहीर समुदाय के लोग गणेशोत्सव का जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान बीजेपी के विधायक और पुलिस के बीच कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई के विधायक भरत पटेल ने पुलिस को धमकी दे डाली। विधायक ने पुलिस को धमकी दे दी कि मैं जब चाहूं, तब दंगे करवा सकता हूं।
दरअसल, गणेश उत्सव के दौरान प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाते समय ट्रैफिक जाम हो गया था। इसकी वजह से स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच विवाद हो गया।
विवाद की जानकारी मिलने पर बीजेपी के विधायक भरत पटेल मौके पर आए। उनकी पुलिस से कहासुनी हो गई। इस दौरान पटेल ने पुलिस को धमकाया और कई तरह के विवादित बयान दिए।
वहीं, बीच बचाव में जब पुलिस इंस्पेक्टर डीएम ढोल कुछ कहते हुए नजर आए तो विधायक ने उनसे कहा, “जब ताजिया का जुलूस निकलता है तब हम सहयोग करते हैं. हिन्दुओं को क्यों परेशान किया जा रहा है?
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि, “द लोकनीति” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, ये वीडियो सोशल मीडिया पर दावे के साथ वायरल हुआ है।