ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

‘मैं गांधी हूं… सावरकर नहीं’: राहुल ने ADANI और मोदी के र‍िश्‍ते पर दागे सवाल

दिल्ली। लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार से अडानी के मुद्दे पर जमकर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी के रिश्ते को लेकर गंभीर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने सदस्यता रद्द करने पर कहा, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्‍या र‍िश्‍ता है? यह मैं पूछता रहूंगा। मैं ह‍िंदुस्‍तान के लोकतंत्र के ल‍िए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के ल‍िए लड़ता रहूंगा। मैं क‍िसी से नहीं डरता। वहीं कोर्ट में माफी मांगने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं। मैं गांधी हूं और गांधी कभी माफी नहीं मांगता। देश में ओबीसी का मामला नहीं है। ये अडानी और मोदीजी के रिश्ते का मामला है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए मेरे बयानों को अगर आप देखेंगे तो मैंने कभी भी ऐसी बात नहीं कही है। मैंने हर वर्ग को एकजुट होने के लिए बात कही। सब एक हैं, देश में भाईचारा हो।

साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भले ही वे मुझे स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या बाहर हूं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा। वहीं राहुल की सदस्यता रद्द होने के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर राहुल ने कहा कि मुझे समर्थन देने के लिए मैं सभी विपक्षी दलों को धन्यवाद देता हूं, हम सब मिलकर काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button