भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जनता के बाद सेंट्रल जेल में बंद आतंकी भी भूख हड़ताल कर रहे है। आतंकी सामूहिक नमाज, लाइब्रेरी, घड़ी की मांग कर रहे है। हालाँकि सुरक्षा का हवाला देकर जेल प्रबंधन ने मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं जेल प्रशासन हड़ताल खत्म कराने की कोशिश विफल साबित हुई है। जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद सिमी के आतंकी कमरुद्दीन, अबू फैसल, कामरान और शिवली अपनी मांगों को लेकर 14 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठ है। 7 तीन बीत जाने के बाद भी जेल प्रबंधन के भूख हड़ताल खत्म कराने के लिए अब तक जितने भी प्रयास किए वो सभी विफल साबित हुए है। वहीं जेल प्रबंधन ने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि आतंकी सामूहिक नमाज, लाइब्रेरी, न्यूज पेपर और घड़ी की मांग कर रहे है। वहीं जेल प्रबंधन ने सुरक्षा का हवाला देकर उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कमरुद्दीन पुत्र चांद मोहम्मद नागौरी मोहल्ला उज्जैन को साल 2017 में आजीवन सजा सुनाई गई थी।