सभी खबरें

Howdy modi प्रोग्राम में आज PM मोदी औऱ ट्रम्प ने भाषण में क्या कुछ कहा ,देखिये यहाँ

भारत के PM मोदी का भाषण
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन की शुरुआत “गुड़मॉर्निग अमेरिका” से की ,Howdy modi कार्यक्रम में सभी भारतीय लोगों का अभिवादन किया ,
मोदी ने कहा -आज हमारे साथ इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि मौजूद हैं ,जो परिचय के मोहताज़ नहीं !
अपने भाषण के लगभग शुरुआती 5 मिनट मोदी ने ट्रम्प की तारीफों के पुलिंदे कसे ,
इसी के साथ मोदी ने एक नए नारे को भी जन्म दिया “मोदी ने कहा -अबकी बार ट्रम्प सरकार “,
आगे मोदी कहते हैं  ट्रम्प के प्रत्येक शब्द करोड़ो लोग सुनते हैं , आज में गर्व से कह सकता हूँ कि भारत के पास सच्चा दोस्त “वाइट हाउस(whitehouse) ” में मौज़ूद हैं  राष्ट्रपति ट्रम्प का यहाँ मौज़ूद होना ,यह गर्व की बात हैं | 
       
     विश्व के दो सबसे बड़े देश ,सबसे मज़बूत लोकतंत्र देश साथ खड़े हैं , हम उतनी ही मजबूती से आतंकवाद के ख़िलाफ़ भी खड़े हैं ,हम जानते हैं ये लोग कौन हैं ,और इनके इरादे क्या हैं, अमेरिका में 9 /11 हों या मुंबई मे 26 /11 ,इनको कौन सा देश पालता है ,यह हम सभी जानते हैं,राष्ट्रपति ट्रम्प भी मज़बूती से आतंवाद के खिलाफ हमारे साथ खड़े हैं | 

वैसे मुझे कई बार ट्रम्प से मिलने का मौका मिला ,हर बार ट्रम्प का व्यवहार गर्मजोशी से भरा रहा ,आज पूरी दुनिया इतिहास बनते देख रही हैं | 
मोदी ने कहा -Mr Trump आपने 2017 में अपने परिवार से मुझे मिलाया था ,आज में आपको अपने परिवार से मिलाता हूँ ,सभी भारतीयों की ओर हाँथ दिखाते हुए ,लगभग 14 मिनट के भाषण ट्रम्प की तारीफों से भरा रहा 

आख़िर में मोदी ने god bless india and god bless america से अंत किया | 

 

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का भाषण –

  • ट्रम्प ने मोदी का धन्यवाद किया 

  • ट्रम्प ने कहा -मोदी भारत में अच्छा काम कर रहें हैं

  • मुझे लाखों भारतीयों के बीच अच्छा लग रहा हैं 

  • दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में भारत के 600 मिलियन लोगों ने मोदी को फिर से जिताया

  • इस कार्यक्रम में आकर रोमांचित महसूस कर रहा हूँ ,दूसरी औऱ ट्रम्प ने PM मोदी को belated happy birthday विश किया,

  • इसी दौरान ट्रम्प ने मंच से कहा ” हम भारतवंशियों को अमेरिकी नागरिक में स्वीकार करते हैं ” 

  • हमारे सपने साझे हैं और हमारा भविष्य उज्जवल हैं 

  • हमारे दोनों देश ख़ूबसूरत लोकतंत्र से गढ़े हुए हैं ,जिसकी शुरुआत WE THE PEOPLE से शुरू होती हैं | 

  • PM मोदी के नेतृत्व में भारत के 30 % लोग ग़रीबी रेखा सी ऊपर आये है 

  • हम हमारे दोनों देश(AMERICA +INDIA ) की रक्षा के लिए प्रतिबध्द हैं 

आख़िर में ट्रम्प ने god bless अमेरिका एंड इंडिया से भाषण की समाप्ति की | 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button