आखिर कब तक प्रारंभ होगी गौशाला ग्रामीणों में बना चर्चा का विषय?
राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी : कटनी जिले की ग्राम पंचायत उमरिया पान में ₹27,62,000 की लागत से गौशाला बनकर तैयार हो चुकी है। कई बार पंचायत में शिकायत करी जा चुकी है पर जानवरों के विषय में सचिव सरपंच द्वारा कोई सुनाई नहीं निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद लाइट फिटिंग का ना होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बड़ी तादाद में मवेशियों का गलियों में, चौराहों में जमावड़ा लगे होने से सड़क से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वहीं दूसरी ओर किसानों के खेतों को मवेशी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मवेशियों के लिए गौशाला प्रारंभ ना होने से मवेशी खुद ब खुद चलकर ग्राम पंचायत परिसर के ग्राउंड को ही गौशाला समझने लगे हैं। अब बेजुबान मवेशियों को क्या पता कि उनके लिए शासन द्वारा गौशाला का निर्माण करा दिया गया है, लेकिन कुछ जिम्मेदार लोगों की मनमानी के कारण लाइट फिटिंग का कार्य अधूरा होने के कारण उन्हें सड़कों पर दर बदर भटकना पड़ रहा है। आखिर कब तक आवारा घूम रहे मवेशियों को मिलेगी गौशाला में शरण। आखिर कब तक किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
शिकायतकर्ता किसान । अटल ब्यौहार पवन चौरसिया शंकर बर्मन प्रदीप तातु चौरसिया बिहारी लाल यादव राजेंद्र चौरसिया राजू ठाकुर अमर सिंह ठाकुर अंशुल चौरसिया आदि की उपस्थिति रही.
जिला सीओ कटनी जगदीश चंद गोमे ने बताया
जब जिला सी ओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को लाईट बोर समर्सिबल का पैसा दे दिया गया यह ठेकेदार की लापरवाही जिला सीओ ने बताया कि जनपद जिओ ढीमरखेड़ा गौशाला के विषय में चर्चा की गई.