हॉर्स ट्रेडिंग :- दिल्ली में भाजपा की बैठक आज, भाजपा का पूरा ध्यान कांग्रेसी विधायकों पर !
भोपाल :- भोपाल में लगातार हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सियासी घमासान चालू है, इसमें अभी तक कांग्रेस के 3 विधायकों का कोई भी पता नहीं चल पाया है बता दें कि 13 मार्च को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए नामांकन का आखरी दिन होगा।
जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस लगातार विधायकों को अपने पाले में शामिल करने के लिए लगी है /जिसमें निर्दलीय विधायक को कांग्रेस पार्टी लगातार अपने पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है, और सुरेंद्र सिंह शेरा का नाम लगभग तय है कि वह कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं अब जो कुछ भी बड़ा होगा 13 मार्च को तय हो जाएगा।
इसके साथ कि आज शाम को दिल्ली में राज्यसभा के उम्मीदवार चयन के लिए भाजपा की बैठक होने जा रही है बैठक के बाद कुछ बड़े परिणाम आने की उम्मीद की जा रही है मध्य प्रदेश के सियासी घमासान पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)की पैनी नजर है रणनीति बदलने वाले अमित शाह ने निर्दलीय विधायकों के बार-बार पैंतरे बदलते देख भाजपा में बदलाव लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि भाजपा अब अपना पूरा फोकस कांग्रेस के विधायकों पर जमा रही है वही कल देर शाम सुरेंद्र सिंह शेरा फिर से वापस दिल्ली चले गए हैं।
दिग्विजय सिंह ने दी कमलनाथ को बधाई :-
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को ट्वीट कर बधाई दी है। ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा बधाई कमलनाथ जी। यही आपकी शक्ति है हिम्मत के साथ हर भाजपा की साजिश का मुकाबला हम करेंगे हम पर मध्य प्रदेश में जनता के 2018 के विधानसभा के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए भाजपा की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे।
बधाई कमलनाथ जी। यही आपकी शक्ति है, हिम्मत के साथ हर भाजपा की साज़िश का मुक़ाबला हम करेंगे। हम सब मप्र में जनता के २०१८ के विधान सभा के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए भाजपा की साज़िश कामयाब नहीं होने देंगे। https://t.co/lcGyD648Dj — digvijaya singh (@digvijaya_28) March 8, 2020 “>http:// बधाई कमलनाथ जी। यही आपकी शक्ति है, हिम्मत के साथ हर भाजपा की साज़िश का मुक़ाबला हम करेंगे। हम सब मप्र में जनता के २०१८ के विधान सभा के मतदाताओं के निर्णय का सम्मान करते हुए भाजपा की साज़िश कामयाब नहीं होने देंगे। https://t.co/lcGyD648Dj — digvijaya singh (@digvijaya_28) March 8, 2020
अब देखना है कि आने वाले 13 मार्च को क्या-क्या होता है।