
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के पिपरिया से BJP विधायक के बेटे की डुण्डागर्दी का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें MLA का बेटा अपने दोस्तों के साथ मिलकर गुंडागर्दी करता हुआ नजर आ रहा है। पूरा मामला नर्मदापुरम के मटकुली स्थित एमपी टूरिज्म बोर्ड के होटल का बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने पुरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह पिपरिया विधायक के चिरंजीव की करतूत है। शराब और सत्ता के नशे में मदहोश है। वीडियो में युवकों में मारपीट होती हुई नजर आ रही है। किसी के चेहरे साफ तौर पर नजर नहीं आ रहे। लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष का दावा है कि मारपीट करने वालों में पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी का बेटा गोल्डी नागवंशी भी शामिल है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस-प्रशासन से भी पूछा। हालांकि वीडियो के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करेगी इस पर सभी की नजरें तिकी हुई हैं। उधर, विधायक ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है।
वहीं पुरे मामले को लेकर एसडीओपी अजय वाघमारे ने कहा कि वीडियो के संबंध में मुझे भी जानकारी मिली है, लेकिन थाने में कोई शिकायत नहीं आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अगर शिकायत करते हैं तो विधिवत जांच की जाएगी। वीडियो भी सत्यता की जांच भी की जाएगी।
कांग्रेस हर बार लगाती है आरोप- विधायक
वायरल वीडियो को लेकर पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी मीडिया को स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। विधायक नागवंशी ने कॉल पर बातचीत में कहा कि मैं अभी भोपाल में हूं, मुझे नहीं पता कौन सा वीडियो वायरल हुआ है। कांग्रेसी मुझ पर हर बार आरोप लगाते हैं। गोल्डी नागवंशी को भी कॉल किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।