MP में फिर सामने आया हनीट्रैप का मामला: युवती ने इंजीनियर से की दोस्ती, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 1 लाख रुपए

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर हनीट्रैप मामला सामने आया हैं। जिसमें एक युवती ने शख्स को ब्लैकमेल कर उससे एक लाख रुपए ऐंठ लिए। इस काम में युवती के पूरे गिरोह ने उसका साथ दिया। इसके बाद भी युवती व उसके तीन अन्य साथी दुष्कर्म के मामले में फंसाने और फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने लगे।
बता दें कि पीड़ित शख्स पेशे से इंजिनियर है। जब वो ब्लैकमेलिंग से परेशान हो गया, तब उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और कंपू थाना पुलिस ने गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है, जिसके लिए कंपू पुलिस व क्राइम ब्रांच अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।