कैबिनेट में फेरबदल के कयासों को लेकर बोले गृहमंत्री मिश्रा- कहा MP में नहीं होगा कोई बदलाव
जबलपुर। जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 19 फरवरी को भोपाल में सभी मंत्रियों और विधायकों की होने वाली मैराथान बैठक को लेकर चल रही अटकलों और मंत्रिमंडल में फेरबदल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस पर कुछ भी कयास लगाना गलत होगा। इस बैठक में कुछ भी बदलने वाला नहीं है। सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। साथ ही इस दौरान मंत्री मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि दिग्विजय सिंह की प्रासंगिकता क्या है ये बात किसी से छिपी नहीं है। दिग्विजय सिंह खुद कह रहे हैं कि उनके जाने से वोट घटते हैं, तो फिर आप अंदाजा लगा सकते हैं।
मंत्री की सिफारिश को नहीं मानता गलत- गृह मंत्री मिश्रा
मंत्रियों की सिफारिश लैटरों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि मैं इसे बिल्कुल गलत नहीं मानता। गृह हम सार्वजनिक जीवन में जीते हैं, लिहाजा हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि हम अपने पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को प्रमोट करें। वहीं इस मामले पर कांग्रेस के आपत्ती को लेकर उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस का विरोध करना स्वाभाविक है। हम उनके दुख को समझ सकते हैं।