उपचुनाव से पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खोली कांग्रेस की पोल, पूर्व सीएम कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
भोपाल से गौतम कुमार
पूर्व कि कांग्रेस सरकार के किसान क़र्ज़ माफ़ी को गृह औरत स्वास्थय मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व के कमलनाथ सरकार जी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने आज एक बैठक के दौरान कांग्रेस के कारनामो कि पोल खोलते हुए बताया कि कमलनाथ सरकार ने जो फैले लिए वे सभी गलत हैं और कमलनाथ सरकार के द्वारा लिए गए सभी फैसलों की जांच होगी। इसको लेकर आज मंत्री परिषद की बड़ी बैठक हुई है।
कर्ज माफी सदी का सबसे बड़ा किसान घोटाला हो सकता है
बैठक में गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किया गया कर्ज माफ़ी इस सदी का सबसे बड़ा घोटाला है। किसानों को कांग्रेस ने बेवकूफ बनाया है। किसी का कर्ज माफ़ हुआ ही नहीं। और तो और किसानों के खाते में पैसा पहुंचा ही नहीं और फर्जी सर्टिफिकेट बाँट दिए गए हैं। यह बहुत बड़ा घोटाला और यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि झाबुआ और छिंदवाड़ा के अलावा कहीं भी किसानों का 2 लाख कर्जा माफ नहीं हुआ है, पूर्व सरकार के द्वारा जो भी प्रमाण पत्र दिए गए हैं वह सभी फर्जी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि किसानो को ठगा गया है और उन्हें धोखा दिया गया है। डॉ मिश्रा ने बताया कि इस माले के ऊपर क्या कारवाई होगी ये मंत्रियों का समूह तय करेगा।