इंदौर:- 24 घंटे की भारी बारिश से इतना बढ़ गया जल का स्तर, डूबने लगी कार
इंदौर:- 24 घंटे की भारी बारिश से इतना बढ़ गया जल का स्तर, डूबने लगी कार
बीते चौबीस घंटे से इंदौर शहर में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई इलाकों में जल का स्तर काफी बढ़ गया है. स्थिति यह हो गई है कि पानी में कार डूबने लगी है. 50 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भर गया है. शहर की औसत बारिश वापस आने पर पिछले 24 घंटे के अंदर से 11 इंच पानी शहर में भर गया.
मूसलाधार बारिश से निचली बस्तियों की स्थिति और बुरी हो गई है कमर तक पानी भर चुका है. यशवंत सागर बांध में लबालब पानी भर जाने की वजह से सभी गेट खोल दिए गए हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में 24 घंटे से लगातार बारिश होने की वजह से भोजपुर रोड पर घुंसी नदी में बाढ़ आ गई. जिसकी वजह से छान गांव का एक परिवार पानी में फस गया. जिसके बाद प्रशासन की रेस्क्यू टीम पहुंची. और 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.