सभी खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से बचाव की दी सलाह

नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी-अभी कोरोनावायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को बचाव  की सलाह दी है. देश के कई जिलों को लगातार लॉक डाउन किया जा रहा है साथ ही साथ मेट्रो और रेल सेवाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोना केस वाले 75 जिलों में सभी आवश्यक सेवाएं मिलती रहेंगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमारे पास सभी संकट से लड़ने की क्षमता है बस जरूरत है बचाव करने की. भारत में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंच गई है. आईसीएमआर ने कहा कि वायरस की चेन को तोड़ने के लिए ही जनता कर्फ्यू लगाया गया है. अब तक भारत के 75 जिलों को पूरी तरीके से लॉक डाउन कर दिया गया है इन जिलों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं  ही जारी रहेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आ रहा है तो वह खुद को आइसोलेट कराएं कोरोना वायरस का असर 2 दिन के बाद पता चलता है. कोरोना टेस्ट तब कराया जाए जब इसके लक्षण दिखें. टेस्ट कराने के लिए होड़ ना लगाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हम कोरोना वायरस के खतरे को रोक सकें । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि हम कोरोनावायरस के चैन ऑफ़ ट्रांसमिशन को रोक सके. 

 साथ ही साथ यह भी बताया कि देश में कई प्राइवेट लैब खोल दिए गए हैं 

 पिछले हफ्ते करीब 15000 तक टेस्ट किया गया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button