हरियाणा : सोनीपत में देर रात्रि किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग

नई दिल्ली/राजकमल पांडे – हरियाणा के सोनीपत में रात लगभग 11 बजे पुलिस ने पंजाब के किसानों को हटाने के लिए पानी की बौछार शुरू की। दरअसल, किसान कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं। गुरुवार शाम तक किसान पुलिस के साथ बात कर रहे थे और दिल्ली जाने का रास्ता मांग रहे थे।
लगभग 200 किसान शाम से, सड़क के बीचों बीच नारे लगा रहे थे. बैरिकेड्स के पीछे पुलिस टीम वाटर कैनन लिए तैयार थी। रात करीब 9 बजे ये साफ हो चुका था कि किसान वापसी नहीं करना चाहते हैं। लेकिन किसानों के लिए आगे बढ़ना आसान भी नहीं था। इतना ही नहीं पुलिस ने सड़क को खोद दिया था, मिट्टी का ऊंचा ढेर कर दिया गया था जिससे दूसरी तरफ से किसी को भी बैरिकेड तक पहुंचने में मुश्किल हो।
पुलिस का किसानों पर आक्रामक रूप
पंजाब से आए किसानों ने आज सुबह हरियाणा की भाजपा सरकार की सील की गई सीमा को पुलिस के सख्त प्रतिरोध के बीच तोड़ा और राज्य में घुसने में कामयाब रहे। किसान तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि ये कानून उनकी आजीविका के लिए खतरा हैं।
लगे मोदी सरकार के मुर्दाबाद के नारे
लगभग तीन महीने से, पंजाब और हरियाणा में किसान कानूनों का विरोध कर रहे हैं। केंद्र का कहना है कि ये कानून किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने और देश में कहीं भी उपज बेचने की अनुमति देकर कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत है।
किसानों और विपक्षी दलों का तर्क है कि कानून सरकार को गारंटीकृत कीमतों पर अनाज खरीदने की व्यवस्था को रोक सकते हैं, जो उन्हें बड़े कॉर्पोरेट की दया पर छोड़ देगा।