कमलनाथ के निवास पर आज होगा "हनुमान चालीसा का पाठ", कोर कमेटी के सभी नेताओं को किया आमंत्रित

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Path) कराने जा रहें है। इस आयोजन में कांग्रेस कोर कमेटी के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया हैं। इसमें दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, एनपी प्रजापति, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा आदि नेता शामिल हैं।
कमलनाथ ने कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ सभी कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की हैं। कमलनाथ ने कहा है कि आप जहां भी हो, वहां हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।
वहीं, एमपी कांग्रेस की और से ट्वीट करते हुए बताया गया कि – पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ :आज दिनांक 4 अगस्त 2020, समय सुबह 11:30 बजे से..! आईये ! प्रदेश की ख़ुशहाली के लिये हम सब भी अपने-अपने घर या नज़दीकी हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।