सभी खबरें

मरीज़ो से ज़्यादा हमीदिया अस्पताल बीमार, बदहाली की सभी हदे पार, गंदी ट्रालियों में परोसा जा रहा मरीज़ो को भोजन, Video Viral

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राजधानी भोपाल के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया अस्पताल से हर रोज़ लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों यहां बिजली गुल होने का मामला सामने आया था। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ था की यहां की बदहाली का एक वीडियो सामने आया हैं। 

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमे उन हैंड ट्रालियों को दिखाया जा रहा है जिसमें विभिन्न वार्ड में भर्ती मरीजों को सुबह-शाम भोजन परोसा जा रहा हैं। यह हैंड ट्रॉली इतनी गंदी नजर आ रही हैं कि इनसे नगर निगम सड़कों को कचरा भी ना उठाएं जबकि हमीदिया अस्पताल प्रबंधन इन हैंड ट्रालियों से मरीजों को भोजन परोस रहा हैं। 

करोड़ों रुपए का बजट होने के बाद भी हमीदिया अस्पताल की हालत नहीं बदल रही। यह अस्पताल मरीजों से ज्यादा बीमार नजर आता हैं।

वीडियो सामने आने के बाद जब हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा कि मेरे पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई। फिर भी मैं इसे देख लूंगा। आप बता रहे हो तो हम नई ट्रालियां खरीद कर ठेकेदार को उपलब्ध करा देंगे। 

ना रोका गया ना निरीक्षण किया गया 

हैरत की बात है कि हमीदिया प्रबंधन की ओर से अभी तक इस व्यवस्था को ना तो रोका गया है और ना कभी निरीक्षण कर इन गंदी हैंड ट्रॉली को हटाने की कार्रवाई की गई हैं। 

बता दे कि हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों को दो वक्त का भोजन और सुबह का नाश्ता सरकार की ओर से दिया जाता हैं। लेकिन इस व्यवस्था के संचालन का ठेका अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक ठेकेदार को दिया गया है अस्पताल कैंपस में ही मौजूद किचन में भोजन बनाया जाता है और कर्मचारी द्वारा यहां से हैंड ट्रालियों  में रखकर भोजन मरीजों को परोसा जाता हैं। 

पहले भी उठ चुके है भोजन की क्वालिटी पर सवाल 

हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी पर पहले कई बार सवाल उठ चुके हैं। कई बार मरीजों ने अधिकारियों से शिकायत की है कि पेट भर भोजन नहीं दिया जाता। इसके अलावा दाल और सब्जी में पानी की मात्रा अधिक होती है। वही जो रोटियां दी जाती है वह कच्ची होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button