Gwalior :- दो दिन पूर्व ही बाल सुधार गृह से शिफ्ट हुए आरोपी ने सेंट्रल जेल में लगाई फाँसी
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- बाल सुधार गृह से सेंट्रल जेल में शिफ्ट होने के बाद पॉक्सो के आरोपी ने फांसी लगा ली। यह आरोपी नाबालिग होने के नाते बल सुधार गृह में रखा गया था। दो दिन पूर्व ही बालिग़ होने के तदोपरांत आरोपी को ग्वालियर सेंट्रल जेल में लाया गया।
मृतक युवक का नाम नरोत्तम रावत है। उस पर करहिया थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप था। जिसके बाद उसे कार्रवाई हेतु बाल सुधार गृह में भेज दिया था क्योंकि लड़के की उम्र काम थी। बालिग होने के बाद उसे सेंट्रल जेल में लाया जाना था। दो दिन पहले ही उसकी उम्र के अनुसार वह बालिग हुआ और उसे सेंट्रल जेल में लाया गया था।
बता दें कि युवक ने आज यानि सोमवार की सुबह 9 नंबर बैरक के पीछे पीपल के पेड़ पर फांसी लगाई है। किसी प्रकार के सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। घटना के बाद सेंट्रल जेल के जेलर ने लापरवाही बरतने पर 3 प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
आपको बता दें कि युवक ने उस दौरान फांसी लगायी जब पेड़ के पास कोई भी मौजूद नहीं था। युवक ने तौलिये से खुद को फांसी लगाई है। नरोत्तम के परिजनों ने जेल प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जाँच कर रही है।