1 जनवरी से कपड़े और फुटवियर पर बढ़ेगा GST, कमलनाथ का सरकार पर बड़ा हमला
भोपाल : जीएसटी में एक जनवरी 2022 से कई बड़े बदलाव होने वाले इन बदलावों में ई-कॉमर्स ऑपरेटर पर पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर टैक्स का भुगतान करना होगा। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान किए जाने वाली पैसेंजर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर एक जनवरी 2022 से 5 फीसद टैक्स लागू होंगे।
इसके अलावा एक जनवरी 2022 से को टर्न को छोड़कर सभी टेक्सटाइल प्रोडक्ट पर 12 फीसद का जीएसटी लागू होगा। वही फुटवियर पर भी 12% जीएसटी की दर लागू होगी। इतना ही नहीं इसके अलावा टेक्सटाइल फुटवियर सेक्टर के इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में भी संशोधन 1 जनवरी से लागू होंगे।
वहीं, इन सब बातों को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करारा निशाना साधा है। साथ ही सरकार से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – मैंने पूर्व में भी कहा था कि कपड़े पर 1 जनवरी से जीएसटी की दर को 5% से बढ़ाकर 12% करने का निर्णय जनविरोधी है, कपड़ा व्यवसायी इसका विरोध कर रहे है, इससे कपड़ा व्यवसाय तबाह हो जायेगा, सरकार को इस निर्णय को तत्काल निरस्त करना चाहिये लेकिन…सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि सरकार अपनी हाथधर्मिता छोड़कर इस निर्णय को वापस लेकर कपड़ा व्यापारियों को राहत प्रदान करे। कांग्रेस कपड़ा व्यापारियों की इस माँग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है।