कटनी:- ग्राम पंचायतमेट का कारनामा, प्रधानमंत्री आवास में रुपए न देने के कारण की डंडो की बरसात
कटनी:- ग्राम पंचायतमेट का कारनामा प्रधानमंत्री आवास में रुपए न देने के कारण डंडो की बरसात
कटनी / राजेंद्र कुमार चौरसिया:- ग्राम पंचायत अतरिया मे ग्राम पंचायत मेट अवसर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास के कार्य कराए जाते हैं पहली किस्त आते ही ग्राम पंचायत में अवसर सिंह हितग्राही को लेकर बैंक पहुंचता है और उससे कहता है कि पहले तो2000 रुपए दे उसके बाद काम कराना हितग्राही मूलचंद ने2000 रुपए दिए और घर आ गया अगले दिन अवसर उसके घर पहुंचता है और कहता है अभी काम क्यों पूरा नहीं हुआ गुंडागर्दी से बात किया और उसके मूलचंद के साथ मारपीट किया और डंडे से सर फोड़ दिया थाने में शिकायत की सर पर चोट होने के कारण उसको पान उमरिया स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया मूलचंद ने कहा कि मेरे साथ इतना अत्याचार होता रहा लेकिन आज तक मेरी कोई सुनाई नहीं हुई यह सब हमारे ग्राम पंचायत सरपंच सुशील सिंह ने गुंडे पालेऔर उन्हीं गुंडों को हितग्राही के घर पहुंचा कर डंडों से वार करते हैं इस तरह से ग्रामवासी को योजना तो आती है सरपंच के हिसाब से काम नहीं किया तो डंडे खाने पड़ते हैं मारपीट करके दवा दिया जाता है शिकायत करने पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं होती इस तरह ग्राम पंचायत अतरिया की जनता सीधे-साधेआदिवासी लोग सहमे से रहते हैं और किसी भी तरीके का सरपंच के खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठाते यह जानते हैं कि हम शिकायत करेंगे तो हमारी सुनाई कहीं नहीं होगी ग्राम ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस तरीके की तानाशाही अब हमारे गांव में बंद हो और हमें न्याय मिलना चाहिए