देश की गिरती जीडीपी का राजनीतिक पार्टियों की आय पर नहीं है कोई असर, पढ़ें यह रिपोर्ट

* कांग्रेस को 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आय हुई है
* बीजेपी की 2018-19 में कुल आय पिछले वर्ष के मुक़ाबले 134 प्रतिशत बढ़ी
New Delhi News :- देश की जीडीपी भले हीं बुरे दौर से गुजर रही है पर राजनितिक पार्टियों की आय पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है|विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनाव आयोग को सौंपी गई 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है | रिपोर्ट की माने तो सभी राष्ट्रीय राजनितिक दलाें के इनकम में भारी इजाफा हुआ है|
किस दल को हुआ कितना फायदा
बीजेपी की 2018-19 में कुल आय पिछले वर्ष के मुक़ाबले 134 प्रतिशत बढ़ी है | वर्ष 2017-18 में बीजेपी की आय 1027 करोड़ रुपये थी जो 2018 -19 में बढ़कर 2410 करोड़ रूपये हो गई है | इसी तरह कांग्रेस की आय में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है|कांग्रेस को 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आय हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 361% ज्यादा है|
चुनाव आयोग को सौंपी गई 2018-19 की ऑडिट रिपोर्ट में बीजेपी ने अपनी आय से जुड़ी जानकारी दी है| बीजेपी के मुताबिक, 2410 करोड़ रुपये में 1450 करोड़ रुपये सिर्फ चुनावी बॉन्ड्स से मिले हैं| यही नहीं साल 2017-18 में बीजेपी ने 210 करोड़ रुपये की कमाई चुनावी बॉन्ड्स से दिखाई थी| यही नहीं बीजेपी ने बताया है कि उसने 2018-19 में 1005 करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि 2017-18 में यह राशि 758 करोड़ रुपये थी , 2017-18 के मुकाबले यह राशि 32% ज्यादा है|
चुनाव आयोग की ऑडिट रिपोर्ट में कांग्रेस ने बताया है कि उसे 2018-19 में 918 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 361% ज्यादा है| पिछले साल 2017-18 में कांग्रेस की आमदनी 199 करोड़ रुपये थी| यही नहीं खर्च की बात करें तो कांग्रेस ने 2018-19 में 469 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि 2017-18 में कांग्रेस ने 197 करोड़ रुपये खर्च किए थे|