गौहर खान ने शेयर किया वीडियो आए 40 लाख व्यूज, जानिए क्या है ऐसा?
गौहर खान ने शेयर किया वीडियो आए 40 लाख व्यूज, जानिए क्या है ऐसा?
नई दिल्ली : आयुषी जैन : टीवी के सबसे मशहूर और हाई टीआरपी वाले शो बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है अक्सर और अपने ट्वीट्स के माध्यम से लोगों के लिए स्टैंड लेती नजर आती है, गौहर खान अक्सर हर मुद्दे पर अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू रखती हैं. इतना नहीं बिग बॉस 7 में वह शो के होस्ट सलमान खान से भी काफी बार भिड़ती नजर आई हैं.
क्या है मामला
अपने ट्वीट्स से सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान अपनी एक पोस्ट से यूजर्स को अट्रैक्ट कर रही हैं,
दरअसल हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है वीडियो इतना फनी है कि आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यहां तक कि खुद गौहर खान भी अपनी हंसी को नहीं रोक पा रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर इस पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं इस वीडियो में बिल्ली का एक अलग ही चुलबुला नटखट रूप देखने को मिला है इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चे के साथ एक महिला चल रही है तभी उन दोनों के पीछे एक बिल्ली आती है और अचानक जोर से कलाबाजी मारती है इसे देखकर लोग हैरान है बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां लूट रहा है.
गौहर खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ओह माय गॉड केवल बिल्लियों को पालने वाले ही इस चीज को समझ सकते हैं
गज़ब की बात तो यह है कि, गौहर खान के इस वीडियो पर 40 लाख व्यूज आ गये हैं.