विशाखापट्टनम में बड़ा हादसा:- फार्मा कंपनी में हुआ गैस रिसाव
विशाखापट्टनम / गरिमा श्रीवास्तव :- विशाखापट्टनम(Vishakhapattanam) की एक फार्मा कंपनी में गैस रिसाव हुआ है. जिसके बाद पूरा इलाका दहशत आ गया है. यह लीकेज एलजी पॉलीमर उद्योग (LG Polymer Factory)में हुई है.लीकेज की वजह से तीन लोगो की मौत हो गई . जिसके बाद आसपास के 5 गांव को खाली कराया गया है.
यह घटना आज आरआर वेंकटपुरा गांव में हुई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. नेवी और दमकल मौके पर पहुंची हुई है. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अचानक गैस लीकेज होने की वजह से एक बच्चे समेत तीन की मौत हो गई तो वही आंख में जलन और सांस की तकलीफ होने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनका निरंतर इलाज जारी है.
गैस लीक(Gas Leak) होने के का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है।
गैस लीकेज की वजह से गांव वालों को उनके निवास स्थान से दूर ले जाया जा रहा है… निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि गैस लीकेज की वजह पता चल सके. और उस पर जल्द ही नियंत्रण पाया जा सके.