गंधवानी : किल कोरोना अभियान की बैठक हुई संपन्न
किल कोरोना अभियान की बैठक हुई संपन्न
गंधवानी से मनीष आमले की रिपोर्ट – : स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में आज किल कोरोना अभियान की बैठक संपन्न हुई जिसमे ICDS विभाग के सुपरवाइजर, ANM, आशा सहयोगिनि,MPW आदि की बैठक मे उपस्थिति रही. सभी को घर-घर जाकर सर्वे करने को कहा गया है एवं सभी को कल आशा सहयोगी की बैठक लेने के लिए निर्देशित किया है । कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को फीवर क्लीनिक गंधवानी में भेजने के लिए निर्देशित किया है ।डेंगू और मलेरिया के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाया गया है । इसके आलावा गर्भवति महिलाओंं और 0 – 5 वर्ष के टीकाकरण से छूटे बच्चों की सूची बनाने एवं उन्हें टीके लगाने के निर्देश दिए है । बैठक में डॉ .पूरन सिंह, डॉ हरीश आर्य , चेतन बीसीएम महेंद्र चोहान प्रभारी एमआई अशोक पन्वार,हेमसिंह मालविया, अनीता सक्सेना, अन्य स्टाफ समस्त एएनएम, MPW आशा सहयोगिनि,गौरा मंडलोई एवं सभी ICDS स्टाफ भी मौजूद था