ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने दिया बीजेपी से इस्तीफा, आरोप लगाते हुए कहा- पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है

कटनी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह ने शनिवार शाम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उसे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजा है। प्रदेशाध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी और संगठन अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुका है, इस कारण से वे इस्तीफा दे रहे हैं।

ध्रुव प्रताप सिंह की माने तो उनके इस्तीफा देने की वजह बीजेपी के मूल सिद्धांतों से भटकना है, जिसे लेकर वो काफी वक्त से पार्टी से नाराज चल रहे थे। बता दें, ध्रुव प्रताप सिंह का राजनीतिक कार्यकाल काफी लंबा रहा। बावजूद इसके बीजेपी उनसे काफी समय तक दूरी बनाई हुई थी। इससे पहले भी पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह इंटरनेट मीडिया में अपना बयान जारी कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष व पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी कहा था कि वे पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह की राजनीति साल 1980 से शुरू हुई, जब बीजेपी को जनशक्ति के नाम से जाना जाता था। उसके बाद उन्हें मंडल प्रभारी का दायित्व मिला, बेहतर कार्य को देखते हुए बीजेपी ने उनको बड़वारा से विधायिकी की टिकट दी, जिसमें उन्हें शिकस्त मिली। लेकिन एक बार फिर साल 2003 में उन्होंने विजयराघवगढ़ से अपनी कमर कसते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता में शुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र पाठक से चुनाव लड़ा और बीजेपी की झोली में जीत डालकर विधानसभा में स्थान बनाया। उसके बाद उन्हें बीजेपी ने विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया। हालांकि, उनका डाउन फॉल कांग्रेस विधायक रहे संजय पाठक के बीजेपी में शामिल होने के बाद से शुरू हो गया।

ध्रुव प्रताप बताते हैं कि जैसे-जैसे विधायक संजय पाठक की मुख्यमंत्री शिवराज से नजदीकियां बढ़ीं, वैसे-वैसे पार्टी में उनकी पूछपरख कम होती गई। लेकिन उन्हें इस बात का एहसास प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के आने के बाद हुआ। दरअसल, सांसद के चुनाव दौरान वीडी शर्मा कटनी प्रवास पर थे और सभी बीजेपी के पूर्व विधायक से वरिष्ठों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेताओं और वरिष्ठों में शुमार ध्रुव प्रताप सिंह से मिलने भी नहीं गए। यही नहीं नगरीय निकाय से लेकर पंचायत चुनाव में पार्टी से कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई।

बीजेपी से बढ़ती दूरी का पता ध्रुव प्रताप के नाराजगी भरे वायरल वीडियो से समाने आई थी। बावजूद इसके जिलाध्यक्ष दीपक टंडन के अलावा किसी ने उनसे मुलाकात करने की जहमत नहीं उठाई, जिसका खामियाजा आज बीजेपी को उठाना पड़ेगा। क्योंकि अब पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने बीजेपी पर मूल सिद्धांतों से भटकना का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button