मंत्री तुलसी सिलावट के बयान पर बोले पीसी शर्मा, नींद में उठाकर पूछेंगे, तो भी यही बोलेंगे दल बदलू नेता
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच बयानबाज़ी का दौर भी चरम पर हैं। कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार के घेराव में जुटी हुई हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज के ग्वालियर दौरे पर कहा जबसे उन्होंने शपथ ली है कोरोना पैर पसार रहा है, एमपी में कोरोना का नहीं विकास का एनकाउंटर हुआ हैं। शिवराज का दौरा कोरोना के लिए नहीं चुनाव के लिए है, सरकार कोरोना मामले में फेल हुई हैं।
इसके अलावा कल इंदौर में मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा दिए गए बयान पर पीसी शर्मा ने कहा कि सभी दल-बदलने वाले नेताओं के जहन में वही बात हैं जो ज़बान पर आया, नींद में उठाकर पूछेंगे तो भी यही बात सामने आएगी।
वहीं, उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी बैठकें पूरी हो चुकी है बहुत जल्द उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी। पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
जबकि कल पीएम मोदी द्वारा रीवा सोलर प्लांट के उद्घाटन पर कहा कि इसकी शुरुआत कमलनाथ सरकार ने कर दी थी, फिर अब उद्घाटन की क्या ज़रूरत थी। यह केवल गुमराह करने का काम था।