शुद्धिकरण करना कांग्रेस का राजनैतिक पाखंड:- नरोत्तम मिश्रा
.jpeg)
शुद्धिकरण करना कांग्रेस का राजनैतिक पाखंड:- नरोत्तम मिश्रा
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- सज्जन सिंह वर्मा के उज्जैन महाकाल के शंख द्वार की शुद्धिकरण करने की बात पर अब नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है..नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंदिर के शांत द्वार का शुद्धिकरण करना कांग्रेस का राजनैतिक पाखंड है कांग्रेस के धार्मिक स्थलों को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
कांग्रेस ने शुद्धिकरण करने की बताई यह बड़ी वजह :-
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर का शंख द्वार जहां दुर्दांत अपराधी हत्यारे विकास दुबे को शिवराज के सरकार ने विकास दुबे को एक प्लानिंग के तहत जानबूझकर सरेंडर करवाया, वह पवित्र मंदिर जहां हजारों करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है, वहां एक दुर्दांत अपराधी को योजनाबद्ध तरीके से समर्पण कराने से हमारे धर्म को आघात पहुंचा है.शंख द्वार को तमाम कांग्रेस के नेता गंगाजल से शुद्ध करण करेंगे ताकि अपराधियों की छाया, अपराध की छाया हमारे धर्म के आड़े ना आए. और हमारा वह पवित्र मंदिर जहां हम आशाओं की डुबकी लगाते हैं एक बार फिर से पवित्र होकर धर्म का तीर्थ बने
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर के लिए रवाना हुए…