पूर्व मंत्री एदल सिंह कंसाना के बोल- मुझे फांसी की सजा होने पर कोई कहे कमलनाथ और दिग्विजय रुकवा सकते हैं, तब भी मैं उनके पास ना जाऊं
मुरैना। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और एमपी एग्रो के चेयरमैन एंदल सिंह कंसाना ने सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो जो बयानबाजी कर रहे हैं वह निराधार और तथ्यहीन है, मैं कांग्रेस के किसी भी नेता के पास नहीं गया और जिस पार्टी को वह एक बार छोड़ दिया, उसमें कभी वापसी करता ही नहीं। दरअसल, विधायक कुशवाहा ने कहा था कि एंदल सिंह समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कांग्रेस विधायक कुशवाह के बयान पर एदल सिंह कंसाना ने कहा कि मध्यप्रदेश और देश में कांग्रेस की कोई आंधी नहीं चल रही है। डूबती हुई नाव में मैं सवारी क्यों करूंगा। अगर मुझे किसी कारण बस फांसी की सजा भी हो जाए और कोई कहे कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह फांसी रुकवा सकते हैं, तब भी मैं कमलनाथ और दिग्विजय के पास नहीं जाऊंगा।
कंसाना ने कहा कि बैजनाथ कुशवाह पहली बार के विधायक हैं। मैं 4 बार का विधायक और 2 बार मंत्री रहा हूं। कमलनाथ ओर दिग्विजय सिंह का में बड़ा सम्मान करता हूं। हमारे दोनों ही बड़े नेता रहे हैं, लेकिन उनसे मिलने के लिए कभी नहीं गया। बैजनाथ कुशवाह अगर ये यह सिद्ध कर दे तो मैं एमपी एग्रो के पद से इस्तीफा दे दूंगा। आगे कंसाना ने कहा कि पद का लालच तो मुझे है और सभी नेताओं को रहता है। मैं शुरुआत में कांग्रेस का कार्यकर्ता हुआ करता था, लेकिन मैंने कांग्रेस छोड़ बसपा से चुनाव लड़ा फिर बसपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गया और मंत्री रहा। यह बात बिल्कुल सही है कि पद की लालसा सभी को रहती है और मुझे भी है। जब कांग्रेस ने मुझे मंत्री नहीं बनाया तो फिर मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर कांग्रेस की बनी हुई सरकार को गिरा दिया।