पूर्व मंत्री ने रावण से की पीएम की तुलना, एसपी को दी धमकी: कही ये बात…

अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है। साथ ही एसपी को धमकी देते हुए कहा कि पक्का आदिवासी हूं निपटा दूंगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय कांतिलाल भूरिया, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया मंच पर मौजूद रहे।

कांतिलाल ने अधिकारियों को दी चेतावनी
कांतिलाल भूरिया ने प्रशासनिक अधिकारियों को भाजपा के एजेंट बनकर काम न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि कलेक्टर एसपी सुन लें। निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए नहीं तो सरकार बनने के बाद आपका भी हिसाब होगा और आप फिर बच नहीं पाएंगे।

Exit mobile version