पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साँची विधानसभा प्रत्यासी मदन लाल के समर्थन में कहा ," मेरा या कांग्रेस का साथ मत दो पर सच्चाई का साथ दो "
रायसेन/साँची से अमित दुबे की रिपोर्ट : – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साँची विधानसभा प्रत्यासी मदन लाल चौधरी के समर्थन में गैरतगंज में आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जम कर निशाना साधते हुए युवा बेरोजगार वोटरों को कई सपने दिखाते हुए कहा कि किया,मेरा या कांग्रेस का साथ मत दो पर सच्चाई का साथ दो ,मध्यप्रदेश और नो जवान का भविष्य सुरक्षित करो ।
जब विश्व पूरा भारत को देखता है एक झड़े के नीचे खड़ा है हर समाज हर धर्म को जोड़के रखते है यही कांग्रेस की संस्कृति है बाबा साहब अम्बेडकर ने देश का ऐसा संबिधान बनाया पूरे देश मे इज्जत होती है , प्रावधान रखा था अगर कोई विधायक संसद का निधन हो जाये तो उपचुनाव होता है बाबा साहब ने सपने में भी नही सोचा था ऐसी राजनीति आएगी जहा उपचुनाव बिकाऊ के कारण करना पड़ेगा ये सपने में भी नही सोचा था चुनाव प्रजातंत्र का उत्सव होता है हम किस चीज का उत्सव मना रहे है सौदे बाजी का बिकाउ का सरपंच चुनना है l इस संबिधान की रक्षा नोजवानो को करना है आपने 2018 में रक्षा की थी आज का नो जवान भटक रहा है ओर शिवराज सिंह झूट बोलने से बाझ नही आ रहे शिवराज को जनता ने घर बैठा दिया था सौदा कर के आये 7 माह में आज किसान बिना दाम के नो जवान बिना काम के शिवराज जनता पूछ रही है आप किस काम के
शिवराज ने ऐसा मध्यप्रदेश हमे सौपा था किसानों की आत्महत्या में नंबर 1 बेरोजगारी में नबर 1 भ्रष्टाचार महिलाओं अत्याचार में नंबर 1 कृषि पर 70 प्रतिशत आधारित है मध्यप्रदेश किसानों के साथ न्याय की शुरुआत हो आर्थिक मजबूत हो कर्ज माफ किया शिवराज को भी विधानसभा में कहना पड़ा 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ अब कह रहे है 10 दिन में नही किया सरकार चलती रहती तो अभी तक पूरा कर्ज माफ कर दिया होता धान की पिछली वर्ष क्या कीमत मिली अब क्या मिल रही है आज का नो जवान ठेका नही चाहता रोजगार चाहता है रोजगार जब आता है जब निवेश होता कोई यहां निवेश नही करना चाहता मध्यप्रदेश की पहचान माफियाओं से है मिलावट से है मध्यप्रदेश की नई पहचान बनाई तब निवेश आएगा साँची रायसेन बिजनेस हाव बन सकता है भोपाल के पास है हम ने माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई कोन सी गलती की कोंन सा पाप था 100 रुपये यूनिट बिजली दी पेंशन बधाई सामुहिक विवाह का पैसा 27 हजार से 51 हजार किया , पिछड़े बर्ग को 27 प्रतिसत आरक्षण मिलेगा कोंन सा बुरा किया मेने सौदा नही किया सौदा में सरकार बना ली आप 7 माह का हिसाब दे दो केंद के 6 साल का हिसाब दे दो में हिसाव देने को तैयार हूं आप ने मजदूर देखा बुखा प्यासा मध्यप्रदेश का ओर किसी प्रदेश का नही आज का नोजवान भटक रहा है शिवराज झूट बोलने से बाझ नही आएंगे जनता मेरे विकास काम की गवाह है आप हिसाब दे दो में भी दे दूँगा कैसा मध्यप्रदेश हम बनाना चाहते है ये चुनैती हमारे सामने है मेरा या कांग्रेस का साथ मत दो पर सच्चाई का साथ दो जिस से मध्यप्रदेश और नो जवानो का भविष्य सुरक्षित रहेगा