सभी खबरें

Barwani Lockdown : लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाने नियुक्त किये गए 11 अधिकारी ,अब अनावश्यक घुमते पाए गए तो दर्ज होगा FIR

बड़वानी से हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लागू 21 दिन के टोटल लाॅक डाउन के निर्देशो का पालन नही करने वाले लोगो पर पुलिस अब सख्त नज़र आ रही है। पहले तो लोगों को सिर्फ चेतवानी देकर या उठक-बैठक करवाकर छोड़ दिया जा रहा था। लेकिन अब पुलिस बल ने FIR दर्ज करना चालु कर दिया है। 

कलेक्टर अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने पुनः समस्त जिलावासियों से आव्हान किया है कि वे कोरोना वायरस की भयावता को हल्के में ना ले एवं अनिवार्य रूप से अपने घरो में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये रहे। अधिकारी ने चेताया है कि अनावश्यक रूप से सड़को पर घूमते हुये पाये जाने पर यदि उनके सम्मान में कोई हानि होती है तो वे इसके जिम्मेदार स्वयं होंगे ।
    
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोग जो दवाई खरीदने का बहाना बनाकर सड़को पर घूम रहे है, उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनके पास दवाई से संबंधित पर्ची या खरीदी गई दवाई नही पाई जायेगी तो ऐसे लोगो को भी पुलिस द्वारा पकड़कर थाने ले जाया जायेगा और समुचित तहकीकात के पश्चात् ही छोड़ने या प्रकरण दर्ज करवाने का निर्णय किया जायेगा । 

इसी प्रकार कलेक्टर अमित तोमर ने छूट के दौरान घर – घर जाकर सब्जी एवं दूध देने वाले लोगो से भी आव्हान किया है कि वे निर्धारित समय के पश्चात् सड़क पर अपना ठेला या वाहन लेकर न घूमे, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कठौर कार्यवाही करते हुये संबधित ठेला या वाहन जप्त कर लिया जायेगा । 

बड़वानी नगर में नियुक्त हुये 11 अधिकारी
टोटल लाॅक डाउन के दौरान बड़वानी नगर में दी गई छूट की अवधि में भी इधर – उधर घूमने वाले लोगो की धर – पकड़ के लिये कलेक्टर ने 11 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री केएस चैहान को पाटी नाका, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन श्री विरेन्द्र डूडवे को योगमाया मंदिर, सहायक संचालक कृषि श्री जयराम पटेल को चूनाभट्टी, जिला समन्वयक एसबीएम श्री नरेन्द्र अत्रे को महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, आजीविका परियोजना के प्रबंधक श्री योगेश तिवारी को पुराना कलेक्टरेट कार्यालय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मगनसिंह कनेश को कोर्ट चैराह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएल अलावा को कारंजा चैराहा, पाॅलीटेक्निक कालेज प्राचार्य श्री यूके श्रीवास्तव को ओलम्पिक चैराहा, प्राचार्य आईटीआई बड़वानी श्री कैलाश पटेल को पाला बाजार, उपयंत्री एनव्हीडीए श्री बीएल बमोरिया को चंचल चैराहा, सहायक प्हरबंधक हस्तकरघा श्री दिनेश श्रीवास को अंजड़ नाका चैराहे पर पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button