Barwani Breaking : 5 और लोग पाए गए कोरोना संदिग्ध ,सभी को किया गया आइसोलेट ,पूरा इलाका किया गया प्रतिबंधित
संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट
- संदिग्धो के रहवास स्थल को घोषित किया गया ईपी सेंटर
बड़वानी में 5 लोगो को कोरोना वायरस पाॅजिटिव लोगो के सम्पर्क में आने से उन्हें भी आइसोलेट कर उनके आस पास के क्षेत्र को ईपी सेंटर घोषित कर प्रभावित स्थान से 5 किलोमीटर के क्षेत्र में बफर जोन एवं 3 किलोमीटर के क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित कर वहाॅ लोगो का आना – जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। वही इस क्षेत्र के रहवासियों को अपने – अपने घरो में ही रहने के निर्देश दिये गये है। साथ ही लोगो से आव्हान किया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमे घर-घर आकर स्क्रीनिंग का कार्य करेंगी। अतः लोग उन्हें सही – सही जानकारी दे, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार की चेन को सफलतापूर्वक ब्रेक किया जा सके।
अपर कलेक्टर रेखा राठौर ने बताया कि संदिग्धो के रहवास स्थल रैदास मार्ग बड़वानी, पूजा स्टेट कालोनी बड़वानी, रूकमणी नगर बड़वानी एवं ग्राम भामी तहसील राजपुर के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। जिसके कारण अब इस क्षेत्र के प्रत्येक घर – घर पहुंचकर सर्वे एवं स्क्रीनिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग की फ्रन्ट लाइन टीमो द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस स्क्रीनिंग के दौरान सस्पेक्टेड केस प्राप्त होने पर उसकी जहाॅ प्रतिदिन मानीटरिंग की जायेगी, वही उनका सेम्पल जाॅच हेतु भेजा जायेगा। अगर जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो संबंधित को आइसोलेटेड करवाया जायेगा । वही इस स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध संक्रमित की कांटेक्ट टेªकिंग (उससे मिलने वाले या वह जिससे मिला हो) करते हुये समस्त संबंधितो से अनिवार्य सम्पर्क कर उन्हें भी होम कोरेन्टाईन में भेजा जायेगा।