Corona Update MP : प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण ,यह है ताज़ा आकड़े
भोपाल से गौतम कुमार कि रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों लोगों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य शासन द्वारा ताज़ा बुलेटिन में कोरोना संक्रमितों कि संख्या 938 तक पहुंच गई है।कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 53 लोगों की इस कारण जान भी जा चुकी है।
राजधानी में अब तक 3 मौतें ,इंदौर में 37
राजधानी भोपाल में अब तक 167 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं ,इनमें से 5 की मौत हो गई। इसके अलावा मुरैना में 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। उज्जैन में 30 मरीजों में 6 मरीजों की मौत हो गई तो वहीं 5 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबलपुर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 5 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी और मिनी मुंबई के नाम से देश में मशहूर इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इंदौर में 544 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से अब तक 37 की मौत हो चुकी है. जबकि 39 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।