Corona In Raisen : यहाँ भी पहुंचा कोरोना वायरस मिला पहला पॉजिटिव मरीज़ , कलेक्टर ने कर्फ्यू के आदेश जारी किए
Raisen से संवाददाता अमित दुबे कि रिपोर्ट
रायसेन शहर में आज कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज के मिल जाने से कर्फ्यू लग गया है। पुलिस द्वारा अलाउंस के माध्यम से सूचना दी जा रही है कि लोग अपने घरों में रहे घर के बाहर कोई ना निकले कर्फ्यू लागू हो गया है।
रायसेन के वार्ड नम्बर 6 से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है । इससे पहले रायसेन में अभी तक कोई संक्रमित नहीं पाया गया था। संक्रमित मरीज़ मिलने के बाद से ही प्रशासन और स्वास्थय विभाग हरकत में आ गया। कलेक्टर ने बिना कोई देर करते हुए जिले में कर्फ्यू कि घोषणा कर दी है । सभी को हिदायत दी गई है कि अपने घरों से बाहर न निकलें।
खरगोन ,उज्जैन और भोपाल में भी पाए गए नए मरीज़
खरगोन में मंगलवार को एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक महिला की पहले मौत हो चुकी है। जिले के धरगांव के भी एक व्यक्ति की पहले मौत हो चुकी है। एक ही परिवार के जिन आठ लोगों में संक्रमण मिला उसी परिवार के 49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पाया गया था। यह व्यक्ति पत्नी के साथ दक्षिण अफ्रीका से दिल्ली मरकज गया था और वहां से खरगोन लौटा था। इससे पहले खरगोन में चार पॉजिटिव मिले थे। उज्जैन जिले में मंगलवार को तीन नए केस सामने आए। नागदा तहसील का 20 वर्षीय युवक, उज्जैन के कोटमोहल्ला निवासी 42 साल की महिला और इसी क्षेत्र के 11 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला की रविवार को इलाज के दौरान मौत हुई थी। भोपाल में मंगलवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 14 स्वास्थ्य विभाग और सात पुलिसकर्मी व उनके परिजन हैं। भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 84 हो गई है। इसमें से 43 लोग तो सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के हैं। वहीं 20 जमाती हैं और पुलिस से जुड़े 15 लोग हैं।
देश में लगातार बढ़ रहा है संक्रमण
देश में अब तक 5000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 5,194 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 773 मामलों की पुष्टि की गई है और 35 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से 149 लोगों की मौत हो गई है।