सभी खबरें
कल ईडेन गार्डन पर इतिहास बनाएगी गुलाबी गेंद

- देश में पहली बार खेला जायेगा डे-नाईट टेस्ट
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भेजा गया निमंत्रण
कोलकाता के ईडेन गार्डन पर कल सबकी नज़रें गुलाबी गेंद पर होगी. साथ ही भारत में पहली बार डे-नाईट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल खेला जाएगा. यह अंतिम मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. इस मैच का मुख्य आकर्षण गुलाबी गेंद रहेगी. तो वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी मैच के लिए निमंत्रण भेजा गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मैदान पर मौजूद होंगी.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल 12 दफा दिन-रात के मैच खेले गए है. मेहमान बांग्लादेश और मेजबान भारत दोनों ही टीमों का यह पहला डे-नाईट मुकाबला होगा. भारतीय टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है.