दिग्विजय सिंह के खिलाफ इन धाराओं के तेहत दर्ज हुई FIR, लगा है ये गंभीर आरोप
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – रविवार सुबह सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक 10 सेकंड वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में सीएम आबकारी अमले पर भड़के और कह रहे हैं कि दारू इतनी फैला दो कि पीए और पड़े रहें। सीएम शिवराज का ये वीडियो वायरल होते ही प्रदेश में बवाल मच गया।
हालांकि, जांच में पता चला कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई हैं।
इधर, बीजेपी ने इस वीडियो को वायरल करने के मामले में पूर्व मुखयमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 505(2) और 465 के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं।
बीजेपी ने दावा किया कि वीडियो को दिग्विजय के अकाउंट से ही शेयर किया गया था। हालांकि, जब पुलिस ने दिग्विजय सिंह के अकाउंट को चेक किया तो उससे वीडियो डिलीट मिला।
वहीं, बीजेपी द्वारा शिकायत और पेन ड्राइव में मिले साक्ष्यों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।